भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. इमरती देवी की मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के चलते मानी जा रही है, इमरती देवी ने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई हैं.
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से उनकी इस मुलाकात को लेकर जब सवाल किया तो इमरती देवी का कहना था कि यह सामान्य शिष्टाचार मुलाकात थी. साथ ही कहा कि उन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है और बीजेपी कार्यालय उनका मुख्यालय है. इसलिए वह आज कार्यालय गई हैं.
वहीं मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात को लेकर इमरती देवी का कहना है कि यह बीजेपी का वरिष्ठ नेतृत्व तय करेगा. वह तो सिर्फ औपचारिक मुलाकात करने आई थीं और हाल ही में जिस तरीके से क्षेत्र में कोरोना वायरस है उस पर भी चर्चा की थी. इसके साथ ही इमरती देवी ने आज सुबह ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है. इस मुलाकात को इमरती देवी मुख्यमंत्री की शादी की सालगिरह पर ना आ पाने के कारण आज उन्हें बधाई देने पहुंची थी. हालांकि जिस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें हैं ऐसे में मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष से मिलने का सीधा मतलब मंत्रिमंडल में जगह पाने की कोशिश के लिए जोर आजमाइश और निवेदन ही माना जा रहा है.
आपको बता दें इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास समर्थक मानी जाती है और डबरा से कांग्रेस की तरफ से चुनाव जीतती आ रही हैं और कांग्रेस सरकार में उनके पास महिला बाल विकास मंत्रालय था. साथ ही सत्ता परिवर्तन के साथ ही इमरती देवी भी अपना इस्तीफा सौंपकर बीजेपी में शामिल हुई हैं. अब ऐसे में देखना यह होगा लॉकडाउन के बाद होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में क्या इमरती देवी को मंत्री पद मिलता है या नहीं यह आने वाला समय बताएगा.