भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर अवैध उत्खनन को लेकर सियासत गरमा गई है. पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार के खिलाफ अवैध खनन को लेकर मोर्चा खोल दिया है. अवैध खनन को लेकर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव, खनन मंत्री को पत्र भेजा है, साथ ही कहा है कि तीन दिन में अगर अवैध खनन नहीं रुकता है, तो वे उपवास पर बैठेंगे.
निर्देश के बाद भी कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई नहीं
गोविंद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि अगर किसी जिले में भूमाफिया, खनिज माफिया और गुंडों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो उस जिले के कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदार माना जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी धड़ल्ले से भिंड और दतिया जिले में अवैध खनन जारी है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपनी कथनी और करनी का पालन करें.