मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन को लेकर उपवास पर बैठेंगे पूर्व मंत्री गोविंद सिंह, सीएम और खनन मंत्री को लिखा पत्र

पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार के खिलाफ अवैध खनन को लेकर मोर्चा खोल दिया है. जिसको लेकर उन्होंने सीएम, मुख्य सचिव और खनन मंत्री को पत्र भेजा है, साथ ही कहा है कि तीन दिनों में अगर अवैध खनन नहीं रुका तो वे उपवास पर बैठेंगे.

former-minister-govind-singh
पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Aug 10, 2020, 5:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर अवैध उत्खनन को लेकर सियासत गरमा गई है. पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार के खिलाफ अवैध खनन को लेकर मोर्चा खोल दिया है. अवैध खनन को लेकर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव, खनन मंत्री को पत्र भेजा है, साथ ही कहा है कि तीन दिन में अगर अवैध खनन नहीं रुकता है, तो वे उपवास पर बैठेंगे.

पूर्व सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह

निर्देश के बाद भी कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई नहीं

गोविंद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए थे कि अगर किसी जिले में भूमाफिया, खनिज माफिया और गुंडों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो उस जिले के कलेक्टर और एसपी को जिम्मेदार माना जाएगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी धड़ल्ले से भिंड और दतिया जिले में अवैध खनन जारी है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपनी कथनी और करनी का पालन करें.

50 से 70 लाख का हर रोज अवैध खनन

भिंड और दतिया जिले में 1 हजार ट्रैक्टर और ट्रॉली से अवैध खनन हो रहा है, जो उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में जा रहा है. 50 से 70 लाख रुपए तक सिंध नदी में अवैध खनन हो रहा है, जहां नदी के बीच से पनडुब्बियों और पोकलेन मशीनों से रेत निकाली जा रही है.

जिसे लेकर कई बार पत्र भी लिखा गया है. जिसके बाद पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सांकेतिक रूप से 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालय पर उपवास में बैठने की बात कही है. जिसके बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जनता को इकट्ठा कर आंदोलन करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details