मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में रात 8 बजे तक बाजार खोले सरकार, पूर्व मंत्री की डिमांड

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बाजार खुलने की समय सीमा में बढ़ोत्तरी की जाए. उनका कहना है कि अभी बाजार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर रात 8 बजे तक किया जाना चाहिए.

PC Sharma
पीसी शर्मा

By

Published : May 29, 2020, 12:44 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बाजार खुलने की समय सीमा में बढ़ोत्तरी करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि अभी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोली जा रही हैं, जिसकी समय सीमा रात 8 बजे तक की जानी चाहिए. भोपाल कर्मचारियों का शहर है और शाम 5 बजे तक ऑफिस में रहने वाला कैसे खरीददारी कर पाएगा.

पीसी शर्मा ने की मांग

पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से निपटने और लॉकडाउन में ढील देने को लेकर सरकार के पास कोई प्लान ही नहीं है. प्रशासन ने अलग-अलग दिन दुकानें खोलने का निर्णय लिया है और इसके लिए सुबह 11 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन जो कर्मचारी ऑफिस जाते हैं, वो कैसे खरीदारी कर सकेंगे. उनका कहना है कि 11 से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने से व्यापारियों के हालात वैसे ही हैं, जैसे लॉकडाउन के समय थी.

पूर्व मंत्री ने एक बार फिर सवाल पूछा कि लाखों मतों से जीतकर आईं सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कोई अता पता नहीं है. लोगों को जब उनकी जरूरत है, गरीब परेशान हो रहे हैं, राशन नहीं मिल रहा था. तब सांसद गायब हैं. ऐसे में दिग्विजय सिंह सेवा में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details