भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता में आने के करीब 3 महीने बाद हुए शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों का बंटवारा आपसी खींचतान में उलझा हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार 2 जुलाई को हुआ, लेकिन विभाग 4 दिन बाद भी नहीं बंट पाए. बताया जा रहा है कि अपने-अपने समर्थक मंत्रियों को मलाईदार विभाग दिलाए जाने की खींचतान को लेकर पूरा मामला उलझा हुआ है.
विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान को लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरा मामला कथित दो टाइगर के आपसी झगड़े की वजह से उलझा हुआ है.