मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रियों के मलाईदार विभागों पर बंटवारे को लेकर बीजेपी में मची है खींचतान: पूर्व मंत्री बृजेंद्र राठौर - mp congress

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान को लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर...

mp bjp
बीजेपी

By

Published : Jul 6, 2020, 3:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता में आने के करीब 3 महीने बाद हुए शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों का बंटवारा आपसी खींचतान में उलझा हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार 2 जुलाई को हुआ, लेकिन विभाग 4 दिन बाद भी नहीं बंट पाए. बताया जा रहा है कि अपने-अपने समर्थक मंत्रियों को मलाईदार विभाग दिलाए जाने की खींचतान को लेकर पूरा मामला उलझा हुआ है.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने साधा बीजेपी पर निशाना

विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान को लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरा मामला कथित दो टाइगर के आपसी झगड़े की वजह से उलझा हुआ है.

पूर्व मंत्री के मुताबिक जब एक टाइगर से दूसरा बड़ा टाइगर आ जाए तो दोनों में वर्चस्व का झगड़ा शुरू हो जाता है. ऐसा ही झगड़ा बीजेपी में शुरू हो गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान दोनों ही अपने समर्थकों को मलाईदार विभाग दिलाने की कोशिश में जुटे हैं.

वहीं तीसरा गुट खुद इसको लेकर मशक्कत कर रहा है. यही वजह है कि चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली बीजेपी 4 दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details