मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाम बदलने से नहीं विकास कार्य करने से पड़ता है फर्क:पूर्व मंत्री - भोपाल न्यूज

भोपाल में ईदगाह हिल्स सहित हबीबगंज स्टेशन और हमीदिया अस्पताल के नाम बदलने को लेकर सियासत जोरों पर है. इन मांगों को लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी निशाना साधा है. उनका कहना है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है विकास होना जरूरी है.

Brijendra Singh Rathore
बृजेंद्र सिंह राठौर

By

Published : Jan 6, 2021, 10:15 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नाम बदलने की मांग पर सियासत जोरों पर है. भोपाल की ईदगाह,हमीदिया अस्पताल और हबीबगंज स्टेशन के नाम बदले जाने की मांग बीजेपी नेताओं ने की है. इन मांगों पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर साधा निशाना

'नाम बदलना है तो सभी जगह के बदल दें'
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर कर रहे हैं, तो स्वागत योग्य है. लेकिन फिर झांसी को महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर करें, ग्वालियर को महाराजा मानसिंह के नाम पर करें और बुंदेलखंड की शान महाराजा छत्रसाल के नाम से छतरपुर को भी करें. अगर नामकरण करना है, तो सभी जगह के हो जाएं. नहीं तो जैसा चल रहा है, वह चलने दें. नाम से कोई बहुत बड़ी दिक्कत नहीं होती है. अगर नाम बदलना है, तो सभी शहरों के उनके महत्व के अनुसार नाम बदले जाएं. नाम बदलने से कुछ नहीं होता है विकास होना जरूरी है.

भोपाल की ईदगाह का नाम नानक टेकरी करने की मांग
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल की ईदगाह का नाम गुरु नानक टेकरी करने की मांग की है. उनका दावा है कि गुरु नानक भोपाल से गुजरे थे और उन्होंने ईदगाह हिल्स पर विश्राम किया था. इसलिए ईदगाह हिल्स का नाम गुरुनानक टेकरी की जाए इसके लिए बाकायदा वह अभियान भी चला रहे हैं।

प्रभात झा ने की हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेई पर रखने की मांग
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर करने की मांग की है.

हमीदिया अस्पताल का नाम राजा भोज के नाम पर करने की मांग
मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने भोपाल की हमीदिया अस्पताल का नाम बदल कर राजा भोज के नाम पर करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि हमीदिया अस्पताल का नाम भोजपाल अस्पताल किया जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इस संबंध में पत्र भी लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details