मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पूर्व मंत्री आरिफ अकील हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

By

Published : Nov 16, 2020, 9:04 PM IST

पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक आरिफ अकील कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ये जानकारी ट्वीट कर दी है.

Former Minister Arif Akeel
पूर्व मंत्री आरिफ अकील

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से ही कई मंत्री और विधायक इसकी चपेट में आए हैं. यहां तक कि सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. भोपाल उत्तर विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री आरिफ अकील कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ट्वीट

ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व मंत्री आरिफ अकील ने ट्वीट कर बताया कि, कल रात से मुझे कोविड- 19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे, मेरी आरटीपीसीर टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है. मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो अपनी जांच करवा लें. मुझे विश्वास है कि, अल्लाह के हुकुम से जल्द ही स्वस्थ होकर आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा.'

कुछ महीने पहले हुई थी सर्जरी

कुछ महीने पहले ही 68 वर्षीय विधायक आरिफ अकील की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उनकी ब्रेन सर्जरी भी की की गई थी. उन्हें ब्रेनहेमरेज हुआ था.

6 बार बन चुके हैं विधायक

छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले विधायक आरिफ अकील काफी लंबे समय से विधायक रहे हैं. 2018 में वे छठवीं बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट का भी हिस्सा भी बने थे.

अब तक ये नेता आए कोरोना की चपेट में

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
  • पूर्व सीएम उमा भारती
  • सांसद नकुलनाथ
  • पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह
  • मंत्री अरविंद भदौरिया
  • तुलसी सिलावट
  • मंत्री रामखेलावन पटेल
  • राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • विधायक कुणाल चौधरी
  • विधायक प्रवीण पाठक
  • ओमप्रकाश सकलेचा
  • विधायक दिव्यराज सिंह
  • विधायक नीना वर्मा
  • विधायक राकेश गिरी
  • विधायक ठाकुर दास नागवंशी
  • विधायक लखन घनघोरिया
  • पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू
  • बीजेपी नेता सुहास भगत
  • बीजेपी नेता आशुतोष तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details