भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के EOW के सामने पेश होने के बाद पूछताछ की जा रही है, डीजी केएन तिवारी का कहना है कि कुठियाला से लंबी पूछताछ की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नई FIR दर्ज करने पर भी विचार किया जा सकता है.
MCU के पूर्व कुलपति कुठियाला से EOW करेगी लंबी पूछताछ, दर्ज हो सकती है नई FIR - MCU
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला के EOW के सामने पेश हुए. उनसे लंबी पूछताछ की जाएगी, साथ ही डीजी केएन तिवारी का कहना है कि अगर नए आरोप सामने आते हैं तो फिर से FIR दर्ज की जाएगी.
MCU के पूर्व कुलपति कुठियाला से EOW करेगी लंबी पूछताछ
ईओडब्ल्यू अधिकारियों का कहना है कि कुठियाला लंबे इंतजार के बाद जांच एजेंसी के सामने पेश हुए हैं, लिहाजा उनसे लंबी पूछताछ की जाएगी साथ ही रजिस्ट्रार को इसलिए बुलाया गया है, ताकि यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी तकनीकी जानकारियां अधिकारियों से साझा कर सकें.
डीजी केएन तिवारी का कहना है कि जैसे- जैसे पूछताछ आगे बढ़ेगी, इस दौरान अगर कोई नए आरोप सामने आते हैं, तो नई एफआईआर दर्ज करने पर विचार किया जा सकता है.