पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साधा CM पर निशाना, कहा- छल-कपट का स्कूल बन गए शिवराज - भोपाल में अजय सिंह ने साधा सीएम पर निशाना
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. अजय सिंह का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान अनैतिक होने और छल कपट सिखाने का जीता जागता स्कूल बन गए हैं. अभी चाहते हैं कि उनके स्कूल में ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ने आए. उन्होंने कहा कि आम जनता हमेशा सच का साथ देती है.
भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है. अजय सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश में 15 सालों से सत्ता में रहते हुए अब शिवराज सिंह चौहान अपनी पार्टी को भ्रष्ट आचरण करने, संविधान के खिलाफ काम करने और छल कपट को जायज ठहराने की भी शिक्षा देने में लगे हुए हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अनैतिक तरीकों से सत्ता में आकर विधायकों की खरीद फरोख्त करके और देश के इतिहास का सबसे बड़ा प्रजातंत्र हत्या कांड करके शिवराज सिंह बेशर्मी से अपनी पार्टी पदाधिकारियों और आम जनता को कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार बनी रहे, इसके लिए एकजुट रहें.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो नैतिकता का दामन उसी समय छोड़ दिया था. जब जनादेश वाली कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए ना सिर्फ विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई. बल्कि पूरे देश को कोरोना वायरस के हवाले कर दिया गया. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह अब लोगों को और अपनी पार्टी को झूठ, फरेब, धोखेबाजी, अनीति, भ्रष्टाचार की सीख देने वाले नेता बन गए हैं. अब देखना है कि खुलेआम अनैतिकता और भ्रष्ट आचरण का साथ देने के लिए किस मुंह से उसी जनता के पास जाते हैं. जिसने शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार से तंग आकर नकार दिया था.
अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अनैतिक होने और छल कपट सिखाने का जीता जागता स्कूल बन गए हैं. अभी चाहते हैं कि उनके स्कूल में ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ने आए. उन्होंने कहा कि आम जनता हमेशा सच का साथ देती है. शिवराज का झूठ ना सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में कुख्याति प्राप्त कर चुका है. उनके नेतृत्व में डंपर कांड से शुरू होकर व्यापम कांड और ना जाने कितने कांड होते हुए जब वे सत्ता से बाहर हो गए तो प्रजातंत्र हत्याकांड कर दिया. जनता कभी उन्हें माफ नहीं करेगी.