भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उर्दू अकादमी जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम करने जा रही है, जिस पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है और कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कार्यक्रम नहीं कराने की बात कही है.
अजीज कुरैशी का कहना है कि देश में पुलवामा आतंकी हमले से गम ज्यादा है. शहीद जवानों के परिवार उजड़ गए हैं. इसके बावजूद मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी जश्न मना रही है, ये गलत है. कार्यक्रम में 40 से 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है.