मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Aziz Qureshi Target Kamal Nath पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का कमलनाथ पर हमला, बोले - कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना दूंगा - टिकट दिलाने वालों से हिसाब मांगें

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व राज्यपाल डॉ.अजीज कुरैशी Aziz Qureshi बगावती तेवर में हैं. कुरैशी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ MPCC Chief Kamal Nath पर बुधवार को करारा वार किया. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के आसपास दरबारियों, चाटुकारों ओर दो नंबर के कांग्रेसियों की फौज इकट्ठा हो गई है. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी कांग्रेसियों को बाहर नहीं किया तो कांग्रेस कार्यालय के बाहर वह धरना देंगे. Former Governor Aziz Qureshi, Aziz Qureshi attack MPCC Chief, Warning strike MPCC office, MP Congress leaders

Former Governor Aziz Quresh
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का MPCC चीफ कमलनाथ पर हमला

By

Published : Aug 31, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 2:25 PM IST

भोपाल।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने बगावत का झंडा उठा लिया है. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि कई जिलों में कांग्रेस संगठन पर अवसरवादी लोग कब्जा जमाए बैठे हैं. ऐसे लोगों ने कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने ऐसे फर्जी कांग्रेसियों को बाहर करने की मांग की है.
टिकट दिलाने वालों से हिसाब मांगें :पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने पत्र जारी कर कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सिर्फ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ही तस्वीर बदल सकते हैं. लेकिन इनके आसपास चाटुकारों और दो नंबर के कांग्रेसियों की फौज इकट्ठा हो गई है. नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम चुनाव में जिस तरह विधायकों के कहने पर टिकट बांटे गए, परिणाम दुर्भाग्यपूर्ण आए. इसी तरह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में भी निराशाजनक परिणाम आए हैं. ऐसे जिला अध्यक्षों को तत्काल हटाया जाए. साथ ही जिन विधायकों के कहने पर टिकट काटे गए, उनसे भी हिसाब लिया जाए.
दिल्ली से लिखा जाएगा बीजेपी के सर्वनाश का पहला अध्याय: अजीज कुरैशी
जो खुद नहीं जीत सकते, वे पदों पर जमे :अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस संगठन के पिछले दो चुनाव में कार्यकर्ताओं से धोखाधड़ी की गई. ऐसे साजिश करने वालों और अवसरवादियों का गिरोह बन गया है, जो 5 से 7 जिलों पर सालों से कब्जा जमाए बैठे हैं. ऐसे कांग्रेसियों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया है. यह न तो खुद जीत सकते हैं और न नए उम्मीदवारों को जिताने की क्षमता रखते हैं. कुरैशी ने ऐसे तमाम नेताओं को संगठन से बाहर करने की मांग की है. कुरैशी ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे चाटुकार नेताओं को संगठन से बाहर नहीं किया गया तो वे प्रदेश कांगेस कमेटी के सामने धरना देंगे. Former Governor Aziz Qureshi, Aziz Qureshi attack MPCC Chief, Warning strike MPCC office, MP Congress leaders

Last Updated : Aug 31, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details