भोपाल। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि है. जेटली की पहली पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि आज के ही दिन अरुण जेटली के रूप में हमने देश के लिए समर्पित एक सपूत, योग्य नेता और गुणी साथी को खो दिया था, जिनके अभूतपूर्व तथ्यों और तर्कों को सुनकर लोग अवाक रह जाते थे. उन्हें सदैव एक सफल वित्त मंत्री, कुशल वक्ता व मित्रता निभाने वाले व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा.
CM ने लिखा है कि कैंसर जैसी असाध्य बीमारी होने के बावजूद स्व.जेटली की जिंदादिली कम नही हुई. उनके ठहाके और काम कभी नहीं रुके. अंतिम सांस तक कर्म करने वाले योद्धा के असमय दुनिया छोड़कर जाने से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, वह कभी न भर सकेगा.