मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि, PM मोदी और CM शिवराज ने किया याद - सीएम शिवराज ट्वीट अरुण जेटली

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री, देश के गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Former finance minister Arun Jaitley
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली

By

Published : Aug 24, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 12:33 PM IST

भोपाल। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की आज पुण्यतिथि है. जेटली की पहली पुण्यतिथि पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि आज के ही दिन अरुण जेटली के रूप में हमने देश के लिए समर्पित एक सपूत, योग्य नेता और गुणी साथी को खो दिया था, जिनके अभूतपूर्व तथ्यों और तर्कों को सुनकर लोग अवाक रह जाते थे. उन्हें सदैव एक सफल वित्त मंत्री, कुशल वक्ता व मित्रता निभाने वाले व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा.

CM ने लिखा है कि कैंसर जैसी असाध्य बीमारी होने के बावजूद स्व.जेटली की जिंदादिली कम नही हुई. उनके ठहाके और काम कभी नहीं रुके. अंतिम सांस तक कर्म करने वाले योद्धा के असमय दुनिया छोड़कर जाने से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, वह कभी न भर सकेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'इस दिन, पिछले साल हमने अरुण जेटली को खो दिया था. मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है. अरुण जेटली ने लगन से भारत की सेवा की. उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था.'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली को याद करते हुए ट्वीट किया,'अरुण जेटली जी एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, विपुल वक्ता और एक महान इंसान, जिनका भारतीय राजनीति में कोई समानता नहीं थी'.

ये भी पढ़ें-नेहरू-गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की कल्पना भी नहींं कर सकताः दिग्विजय सिंह

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने अरुण जेटली को याद करते हुए ट्वीट किया है कि एक महान नेता और मेरे मार्गदर्शक स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी की जगह को भरा नहीं जा सकता है. उनकी विनम्रता और भारतीय राजनीति में योगदान सदा याद किया जाएगा.

Last Updated : Aug 24, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details