भोपाल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम T20 विश्व कप का फाइनल भले ही न जीत पाई हो, लेकिन अपने जज्बे से दिल जरूर जीत लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जेपी यादव का कहना है कि, इंडियन क्रिकेट टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इतने बड़े टूर्नामेंट में महिला क्रिकेटर्स ने एक भी मैच नहीं हारा.
महिला क्रिकेट टीम कर रही बेहतर प्रदर्शन, अगली बार जरूर जीतेंगे वर्ल्ड कप- जेपी यादव
भले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल नहीं हो पाई हो, लेकिन फाइनल में पहुंच कर सबका दिल जीत लिया. पूर्व क्रिकेटर जेपी यादव का कहना है कि, टीम अच्छा खेल रही है, अगली बार विश्व कप जरूर जीतेगी.
उन्होंने कहा कि, बड़े टूर्नामेंट में जिस तरह से भारतीय महिला क्रिकेटर ने अपना प्रदर्शन दिखाया है, उससे आने वाला समय भारतीय खिलाड़ियों का ही है. इस बड़े टूर्नामेंट में कई अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आए हैं.
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जेपी यादव ने कहा कि, T20 वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच में भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में 16 साल की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह एक बड़ा मुकाबला था. उन्होंने कहा कि, फाइनल में मिली हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि इस चीज पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि, हम फाइनल तक पहुंचे हैं. यादव ने कहा कि इस प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम निश्चित रूप से आने वाले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी.