मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव पर बोले पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, कहा- पार्टी के लिए करता रहूंगा काम - सागर उपचुनाव पर लक्ष्मीनारायण

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद अब बीजेपी नेताओं के अंदर भी मनमुटाव है. अब विधानसभा में उपचुनाव होना है, ऐसे में देखना ये होगा की बीजेपी नेता हाल ही में कांग्रेस से शामिल हुए नेताओं के लिए प्रसार करेंगे या नहीं.

vidhan sabha by elections
उपचुनाव पर बोले पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव

By

Published : May 24, 2020, 10:18 PM IST

भोपाल। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद अब बीजेपी नेताओं के अंदर भी मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा है. दरअसल जो नेता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं वह सभी विधायक रह चुके हैं और अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. ऐसे में इन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे या विरोधी पार्टी के नेता अब उनके अपने हो गए हैं. लेकिन कहीं ना कहीं मन में एक खटास अभी भी है.

उपचुनाव पर बोले पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव

सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव का कहना है कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है इसलिए वे पार्टी का काम करेंगे. वहीं उनसे जब यह सवाल पूछा गया कि वे बरसों से उनके विरोधी नेता रहे गोविंद सिंह राजपूत, जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं, के लिए प्रचार प्रसार करेंगे तो इसका जवाब देते हुए लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि यह धर्म संकट है लेकिन पार्टी ने बहुत कुछ दिया है इसलिए वे अब पार्टी का काम जरूर करेंगे.

दरअसल सागर लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं. हाल ही में सुर्खी से कांग्रेस विधायक रहे गोविंद सिंह राजपूत ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ली है. ऐसे में अब सुर्खी विधानसभा में उपचुनाव होना है तो अब देखना यही होगा कि क्या बीजेपी के नेता अपनी विरोधी पार्टी के नेता रहे गोविंद सिंह राजपूत के लिए जनता के सामने वोट मांगेंगे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details