भोपाल। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद सत्ता में वापसी करने वाली शिवराज सरकार ने अपने सौ दिन पूरे कर लिए हैं. कांग्रेस इसके विरोध में प्रदेश भर में ब्लैक-डे मना रही है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि, 'कांग्रेस ये दिवस षड़यंत्र पूर्वक, धनबल के आधार पर एक सफल सरकार को गिराने के 100 दिन पूरे होने पर इसे लोकतंत्र की हत्या के रूप में मना रही है'.
लोकतंत्र की हत्या करने वालों को जनता उपचुनाव में देगी जवाब - सज्जन सिंह वर्मा - कांग्रेस मना रही काला दिवस
शिवराज सरकार ने अपने सौ दिन पूरे कर लिए हैं. कांग्रेस इसे ब्लैक-डे के रूप में मना रही है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, 'लोकतंत्र की हत्या करने वालों को उपचुनाव में जनता जवाब देगी'.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, 'मध्य प्रदेश की जनता यह जानती है कि, किस तरह बीजेपी के लोगों ने देश की पीठ पर छुरा भोंका है और सफलतापूर्वक चल रही एकता जन हितैषी कमलनाथ सरकार को खरीद फरोख्त कर गिराने का घिनौना षड्यंत्र किया है. ये लोकतंत्र की हत्या हैं. लोकतंत्र के हत्यारों को प्रदेश की जनता जवाब देगी और आने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र के हत्यारों को बता देगी कि, ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी'.
अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि, '30 जून को लोकतंत्र की हत्या के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस के रुप में मना कर लोकतंत्र की हत्या करने वालों को करार जवाब है'. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 'कांग्रेस आज बीजेपी की जन विरोधी नितियों, तानाशाही और प्रदेश की भोली-भालाी जनता को गुमराह करने की कारगुजारियों को उजागर करेगी. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम, गेहूं और चना समर्थन मूल्य पर खरीदी भ्रष्टाचार, मनरेगा योजना में रोजगार न मिलने जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरेगी'.