भोपाल। देशभर में करवा चौथ पर महिलाओं में खासतौर से उत्साह देखा जा रहा है. करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए सभी महिलाएं इस पर्व को बहुत खास तरीके से मनाती हैं, तो वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी इस त्यौहार को खास तरीके से मनाती हैं. साधना सिंह करवा चौथ का व्रत पर्यावरण से जोड़कर मनाती है.
शिवराज के लिए साधना ने लगाया सिंदूर का पौधा, रखा करवा चौथ का व्रत - sindoor plant for long life of husband
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने करवा चौथ के मौके पर उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने करवा चौथ के मौके पर सिंदूर का पौधा लगाया, जबकि अन्य महिलाओं से भी सिंदूर का पौधा लगाकर प्रकृति को बचाने के लिए अपील की.
साधना सिंह करवा चौथ पर ने अपने घर में सिंदूर का पौधा लगाकर अन्य महिलाओं से भी सिंदूर के पौधे लगाने की अपील करती हैं. करवा चौथ पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने इस त्यौहार को पर्यावरण बचाने की मुहिम के तौर पर मनाया है. इस दौरान शिवराज और साधना सिंह ने भोपाल में अपने सरकारी आवास पर पौधारोपण किया दोनों ने साथ मिलकर सिंदूर का पौधा लगाया. दोनों ने हर साल इस त्यौहार पर पौधारोपण का संकल्प लिया.
इस मौके पर शिवराज ने प्रकृति को बचाने का संदेश दिया तो वहीं साधना सिंह ने महिलाओं से करवा चौथ पर हर साल सिंदूर का पौधा लगाने की अपील की है. साधना सिंह का कहना है कि यह सुहाग का प्रतीक है ऐसे में सभी महिलाओं को सिंदूर का पौधा लगाना चाहिए. गौरतलब है कि करवा चौथ का त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है इस दिन वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं.