मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के लिए साधना ने लगाया सिंदूर का पौधा, रखा करवा चौथ का व्रत

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने करवा चौथ के मौके पर उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने करवा चौथ के मौके पर सिंदूर का पौधा लगाया, जबकि अन्य महिलाओं से भी सिंदूर का पौधा लगाकर प्रकृति को बचाने के लिए अपील की.

पूर्व सीएम की पत्नी साधना सिंह ने लगाया सिंदूर का पौधा

By

Published : Oct 17, 2019, 6:57 PM IST

भोपाल। देशभर में करवा चौथ पर महिलाओं में खासतौर से उत्साह देखा जा रहा है. करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए सभी महिलाएं इस पर्व को बहुत खास तरीके से मनाती हैं, तो वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी इस त्यौहार को खास तरीके से मनाती हैं. साधना सिंह करवा चौथ का व्रत पर्यावरण से जोड़कर मनाती है.

पूर्व सीएम की पत्नी साधना सिंह ने लगाया सिंदूर का पौधा

साधना सिंह करवा चौथ पर ने अपने घर में सिंदूर का पौधा लगाकर अन्य महिलाओं से भी सिंदूर के पौधे लगाने की अपील करती हैं. करवा चौथ पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने इस त्यौहार को पर्यावरण बचाने की मुहिम के तौर पर मनाया है. इस दौरान शिवराज और साधना सिंह ने भोपाल में अपने सरकारी आवास पर पौधारोपण किया दोनों ने साथ मिलकर सिंदूर का पौधा लगाया. दोनों ने हर साल इस त्यौहार पर पौधारोपण का संकल्प लिया.

इस मौके पर शिवराज ने प्रकृति को बचाने का संदेश दिया तो वहीं साधना सिंह ने महिलाओं से करवा चौथ पर हर साल सिंदूर का पौधा लगाने की अपील की है. साधना सिंह का कहना है कि यह सुहाग का प्रतीक है ऐसे में सभी महिलाओं को सिंदूर का पौधा लगाना चाहिए. गौरतलब है कि करवा चौथ का त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है इस दिन वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details