भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई वारदात के बाद उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को दी गई इस नसीहत के बाद एकबार फिर से ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'मैं आज गंगा की गोद में लेटी हुई हूं, जमाने से कहो अकेले नहीं हम, हमारे संग-संग चलें गंगा की लहरें'.
पूर्व सीएम उमा भारती के इस ट्वीट के क्या हैं मायने ? 'जमाने से कहो अकेले नहीं हम' - पूर्व सीएम उमा भारती का ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'मैं आज गंगा की गोद में लेटी हुई हूं, जमाने से कहो अकेले नहीं हम, हमारे संग-संग चलें गंगा की लहरें'.
उमा भारती
पिछले महीने की 26 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. वहीं हाथरस में हुई वारदात के बाद उमा भारती ने कहा था कि, 'ऐसा कोई भी नियम नहीं है कि एसआईटी जांच में परिवार किसी से मिल न सके'. उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को दी गई इस नसीहत के बाद एक बार फिर से उमा भारती ने ट्वीट किया है.