मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा साहेब सामाजिक समस्ता के अग्रदूत थे- शिवराज सिंह - माल्यार्पण

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर बाबा साहेब को याद करते हुए शिवराज सिंह ने उन्हें सामाजिक समस्ता का अग्रदूत बताया.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने किया माल्यार्पण

By

Published : Apr 14, 2019, 2:57 PM IST


भोपाल। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है. सामाजिक संगठनों के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंच रहे हैं. भोपाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कामों को याद किया.

शिवराज सिंह चौहान ने भीमराव अंबेडकर को सामाजिक समस्ता का अग्रदूत बताया का कहा उन्होनें जीवन भर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी. समाज के पीछे और नीचे व्यक्ति को एक उचित स्थान दिलाया. उनके तरह विद्वान मिलना कठिन है. अंबेडकर ने जो संविधान दिया है उससे सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.

भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती


इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जब उनकी सराकर थी तो हर साल अंबेडकर जयंती के मौके पर महाकुंभ का आयोजन किया जाता था. माल्यर्पण कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम शिवराज के साथ महापौर आलोक शर्मा, सांसद आलोक संजर, विधायक रामेश्वर मौजूद रहे. सभी ने एक साथ बाबा साहब अमर रहे और जय भीम के नारे भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details