मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी, पूर्व सीएम शिवराज का दावा, NDA को मिलेंगी 350 से ज्यादा सीटें - भोपल

एग्जिट पोल के रुझानों आने के बाद बीजेपी उत्साहित दिखाई दे रही है. वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 350 से ज्यादा सीटें के साथ एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.

एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी

By

Published : May 19, 2019, 9:49 PM IST

Updated : May 19, 2019, 10:09 PM IST

भोपाल। देशभर में 7 चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके है. वहीं मध्यप्रदेश में चौथे और अंतिम चरण के लिए भी मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. मतदान के बाद लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल भी आने लगे है. ज्यादातर एग्जिट पोल के रुझानों में NDA को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. वहीं UPA को 150 से कम सीटों पर सीमते हुए बताया जा रहा है. रुझानों पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. शिवराज सिंह ने 350 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करते हुए एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने की बात कही है.

एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित बीजेपी

शिवराज सिंह का कहना है कि पीएम मोदी ने देश के लिए ठोस काम किए है. चाहे वो देश की सुरक्षा का सवाल हो, देश के किसान हो या नव जवान हो सभी के लिए पीएम मोदी ने काम किया है. साथ ही उनका कहना है कि पीएम मोदी ने वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण किया है. जिसके आधार पर जनता ने बीजेपी को वोट दिया है.

एक वोट से दो सरकार बनने वाले बयान पर शिवराज सिंह का कहना है कि हम कांग्रेस की सरकार नहीं गिराएगे, अगर अंतर विरोध से खुद ही कांग्रेस की सरकार गिर जाए तो हम कुछ नहीं कह सकते. इसका साथ ही शिवराज सिंह ने प्रदेश में 29 सीटें जीतने का दावा किया है.

Last Updated : May 19, 2019, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details