मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के गोवा में सरकार बनाने के दावे पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना, बताया सत्ता लोलुप

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा किया है. कांग्रेस के पत्र पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की है. शिवराज सिंह ने टवीट के जरिए कांग्रेस की निंदा करते हुए लिखा है कि यह कांग्रेस के असंवेदनशीलता का एक और नमूना है.

bhopal

By

Published : Mar 18, 2019, 8:54 PM IST

भोपाल। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा किया है. कांग्रेस के पत्र पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की है. शिवराज सिंह ने टवीट के जरिए कांग्रेस की निंदा करते हुए लिखा है कि यह कांग्रेस के असंवेदनशीलता का एक और नमूना है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि कांग्रेस सत्ता की लोलुपता इतनी ज्यादा है कि कांग्रेसी नेताओं को स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार का भी इंतजार नहीं कर सके. आज राजकीय शोक है, आज सभी को मिलकर स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को श्रद्धाजंलि देने का समय है.

फाईल फोटो

मनोहर पर्रिकर अग्नाशय के कैंसर से लंबे समय से पीड़ित थे. कांग्रेस ने पर्रिकर के निधन के 2 घंटे बाद ही गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को पत्र लिखकर विधायकों की संख्या का जिक्र किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details