भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बयान देते हैं, उससे ऐसा लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति 5 साल के बच्चे जैसी है. वो कोई ऐसी चीज खाते हैं कि खाने के बाद उनको होश ही नहीं रहता है कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं. शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्कस की तरह हो गई है. अलग-अलग व्यक्ति कांग्रेस को अलग-अलग दिशा में खींच रहा है. कोई कह रहा है कि राहुल अध्यक्ष होना चाहिए और कोई कह रहा है वंशवाद समाप्त होना चाहिए.
सिंधिया-दिग्विजय की मुलाकात पर तंज
शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए शिवराज ने कहा कि राजा और महाराजाओं के दरबार लगते हैं, हम तो आम इंसान हैं. कांग्रेस के नेता खुद एक-दूसरे को ठिकाने लगाने के चक्कर में प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं. ये सरकार दारू बेचने और रेत बेचने में लगी है. कमलनाथ सरकार की शराब नीति पर का विरोध करते हुए शिवराज ने कहा कि वो किसी भी कीमत में मध्यप्रदेश में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे.
ये भी पढ़ें:-एमपी में चढ़ा सियासी पारा, दिग्विजय-सिंधिया मुलाकात आज, इन मुद्दों पर हो सकती है बात