मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉब लिचिंग की हर घटना बीजेपी के सिर न मढ़े कांग्रेसः शिवराज सिंह - भोपाल

मनावर मॉब लिचिंग घटना के बाद हो रही कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच को सिर्फ इसलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि वह बीजेपी से जुड़ा है.

former-cm-shivraj-singh-statement-on-manavar-mob-lynching-in-bhopal
मनावर मॉब लिंचिंग पर सियासत

By

Published : Feb 9, 2020, 12:54 PM IST

भोपाल। धार जिले की मनावर तहसील के बोरलाई गांव में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं, यहां तक कि प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तो ये तक कह दिया कि इस तरह की घटनाएं तालिबानी राज की शुरुआत है, इस बहाने एक बार फिर पूर्व सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस बार आरोपियों पर हो रही कार्रवाई पर कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

'सरपंच पर कार्रवाई गलत'

शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'धार में मॉब लिंचिंग की घटना में सरपंच रमेश जूनापानी को फंसाया गया है, जबकि उसने बचाने की कोशिश की थी. हम चाहते हैं कि अपराधियों को पहचानकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, लेकिन निर्दोष व्यक्ति को केवल इस कारण से कि वह बीजेपी से जुड़ा हुआ है, उसको परेशान न किया जाए.

'कांग्रेस अपनी गलती से पल्ला झाड़ रही'

शिवराज ने कहा कि धार की मॉब लिंचिंग की घटना इकलौती घटना नहीं है, बल्कि कांग्रेस सरकार लगातार इस पर काम कर रही है कि घटना कोई भी हो, उसमें बीजेपी का नाम लेकर अपनी गलती से पल्ला झाड़ ले. मेरा आग्रह है कि निर्दोषों को तंग न करें, लेकिन दोषियों को किसी भी कीमत पर न छोड़ा जाए.

डीजीपी के समर्थन में उतरे शिवराज

पूर्व सीएम ने डीजीपी वीके सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि 'कांग्रेस सरकार कर्तव्य परायण डीजीपी वीके सिंह को हटाने का प्रयास कर रही है और दूसरी ओर लोकतंत्र का अपमान करने वाले कलेक्टर को बनाए रखना चाहती है. सरकार को इसको अहम का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए. सरकार को सत्य और न्याय के पाले में होना चाहिए, न कि झूठ व अन्याय के.

शिवराज ने मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की तारीफ की

शिवराज सिंह कहा कि कमलनाथ सरकार में मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने डीजीपी वीके सिंह की कार्यशैली का समर्थन किया है. जिसका हम स्वागत करते हैं. वे एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, कमलनाथ सरकार तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं को उनसे नैतिकता की सीख अवश्य लेनी चाहिए.

डीजीपी वीके सिंह को पद से हटाया जा सकता है

प्रशासनिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कमलनाथ सरकार डीजीपी वीके सिंह की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है, जिसके चलते उन्हें रिप्लेस कर एसआईटी चीफ राजेंद्र कुमार को डीजीपी की कमान सौंपी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details