भोपाल। धार जिले की मनावर तहसील के बोरलाई गांव में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं, यहां तक कि प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तो ये तक कह दिया कि इस तरह की घटनाएं तालिबानी राज की शुरुआत है, इस बहाने एक बार फिर पूर्व सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस बार आरोपियों पर हो रही कार्रवाई पर कमलनाथ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
'सरपंच पर कार्रवाई गलत'
शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'धार में मॉब लिंचिंग की घटना में सरपंच रमेश जूनापानी को फंसाया गया है, जबकि उसने बचाने की कोशिश की थी. हम चाहते हैं कि अपराधियों को पहचानकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, लेकिन निर्दोष व्यक्ति को केवल इस कारण से कि वह बीजेपी से जुड़ा हुआ है, उसको परेशान न किया जाए.
'कांग्रेस अपनी गलती से पल्ला झाड़ रही'
शिवराज ने कहा कि धार की मॉब लिंचिंग की घटना इकलौती घटना नहीं है, बल्कि कांग्रेस सरकार लगातार इस पर काम कर रही है कि घटना कोई भी हो, उसमें बीजेपी का नाम लेकर अपनी गलती से पल्ला झाड़ ले. मेरा आग्रह है कि निर्दोषों को तंग न करें, लेकिन दोषियों को किसी भी कीमत पर न छोड़ा जाए.