मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोवा टूर पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह, स्टाइलिश लुक में समंदर किनारे घूमते वीडियो हुआ वायरल - भोपाल न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने परिवार के साथ गोवा टूर पर हैं. शिवराज सिंह ने गोवा में समुद्र किनारे घूमते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Video of CM walking on the sea goes viral
समुंदर की सैर करते सीएम का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 28, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 3:05 PM IST

गोवा\भोपाल| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने खास अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. वहीं शिवराज सिंह चौहान अपने ट्वीट को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों शिवराज सिंह चौहान गोवा के टूर पर हैं. यहां शिवराज सिंह ने समंदर किनारे घूमते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिवराज का अंदाज बेहद स्टाइलिश और कूल है. उनका ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

समंदर की सैर करते सीएम का वीडियो वायरल

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. शिवराज सिंह ने समुद्र किनारे घूमते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि 'सागर की अपनी क्षमता है पर मानव ही कहां थकता है'. यह वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ हर साल कहीं ना कहीं छुट्टियां बिताने जाता है. शिवराज एक कुशल राजनेता होने के साथ अपने परिवार के प्रति हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं. चाहे वे अपने पत्नी साधना सिंह के साथ कोई त्योहार मनाना हो या फिर परिवार के साथ छुट्टियां मनाना हो.

Last Updated : Dec 28, 2019, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details