मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह की अपील, कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं - bhopal news

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. साथ ही एक वीडियो जारी कर कोरोना को हराने की अपील की है.

Shivraj Singh appealed to the people
शिवराज सिंह ने लोगों से की अपील

By

Published : Mar 22, 2020, 1:24 PM IST

भोपाल। प्रदेश में भी कोरोना वायरस धीरे धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. जानलेवा वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

शिवराज सिंह ने लोगों से की अपील

शिवराज सिंह ने हाथ धोते हुए वीडियो जारी किया है और लोगों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता निभाते हुए रात 9:00 बजे तक कोई भी घर से बाहर न निकले. उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सभी लोग आज अपने घरों में ही रहें और कोरोना वायरस को परास्त कर मिसाल पेश करें.

शिवराज सिंह का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ जागरूकता और सावधानी ही एक उपाय है. इसलिए लोग संक्रमण से बचाव के लिए दूर से नमस्कार कर लोगों का अभिवादन करें. भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचें और बार-बार अपने हाथ सैनिटाइज करें या साबुन से साफ करते रहें.

पूर्व मुख्यमंत्री ने हाथ धोते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. कोरोना वायरस से मध्यप्रदेश भी अछूता नहीं रहा है, कोरोना के जबलपुर में चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जबलपुर सहित आसपास के आधा दर्जन जिलों को 2 से 3 दिनों के लिए बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details