भोपाल। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने वचन पत्र में लिखे वादों को पूरा करें. पुरानी फाइल खुलवाने और जांच समितियों के गठन से कुछ नहीं होगा.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने कांग्रेस को दी नसीहत, कहा- वचन पत्र के वादों को करें पूरा - जांच समिति
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने वचन पत्र में लिखे वादों को पूरा करें
![छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने कांग्रेस को दी नसीहत, कहा- वचन पत्र के वादों को करें पूरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2532352-thumbnail-3x2-raman-singh.jpg)
दरअसल, रमन सिंह आज राजधानी बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ में नई सरकार आते ही अधिकारियों के हो रहे तबादले को लेकर पूर्व सीएम ने कहा नई सरकार है नए-नए काम करने का शौक चढ़ा है. अच्छा है कि वह अपने वचन पत्र के वादों पर ध्यान दें पुरानी फाइल खुलवाने और जांच समितियों के गठन से कुछ नहीं होगा.
पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रकारों की पिटाई के मामले पर उन्होंने कहा कि अब सब ठीक है, पत्रकार प्रदेश में सुरक्षित हैं. वहीं लोकसभा चुनाव पर रमन सिंह ने कहा की चुनाव बीजेपी ही जीतेगी और फिर से एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. रमन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से बेहतर रिजल्ट मिलेगा. गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार बनी है. सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार कई पुराने मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेर रही है.