भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex-CM Kamalnath) ने आरोप लगाया है कि चार सीटों पर हुए उपचुनाव (MP BY-Election) में पुलिस और प्रशासन ने बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम किया है, लेकिन जनता दो नवंबर को बीजेपी को आइना दिखा देगी. कमलनाथ ने दावा किया है कि कांग्रेस सभी चारों सीटों पर जीतने जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर कमलनाथ ने वल्लभ पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
कमलनाथ बोले- शासन प्रशासन और धनबल के विरुद्ध लड़ा चुनाव
सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उपचुनाव को लेकर मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि यह उपचुनाव हमने बीजेपी के साथ-साथ पुलिस फोर्स, प्रशासन और धनबल से भी लड़ा है. हमें विश्वास है कि चारों उपचुनाव हम ही जीतेंगे. जनता हमारा साथ दे रही है क्योंकि हर वर्ग परेशान है.