भोपाल। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. रात 12 बजते ही सभी मंदिरों में भगवान कृष्ण के जन्म के बाद विशेष पूजा प्रारंभ हुई. इस बार कोरोना वायरस की वजह से भक्तों ने अपने घर पर ही रहकर जन्माष्टमी का उत्साह बनाया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा भी देर रात भगवान कृष्ण के जन्म के बाद विशेष पूजा- अर्चना की गई है.
पूर्व CM कमलनाथ ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, कोरोना की गाइडलाइन का भी रखा ख्याल - bhopal news
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया. रात 12 बजते ही कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित निवास पर पूजा- अर्चना की गई. इस मौके पर कमलनाथ ने भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही उनका पालना झुलाया और कान्हा से प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित निवास पर कोरोना वायरस की वजह से कृष्ण जन्म उत्सव पर किसी भी प्रकार का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया, केवल पंडित की उपस्थिति में ही कमलनाथ ने जन्माष्टमी पर पूजा की है. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया.
रात के 12:00 बजते ही पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर पूजा का कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही कमलनाथ ने उनका पालना झुलाया. इसके बाद उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा संपन्न करते हुए भगवान कृष्ण की आरती की. जिसके बाद उन्होंने अपने जारी संदेश में कहा है कि, भगवान कृष्ण का जन्म लोगों को आपदाओं से उभारने के लिए ही होता है और जिस तरह की परिस्थितियां देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण की वजह से बनी है. हम यही प्रार्थना करते हैं कि, भगवान कृष्ण और सभी देवताओं से देश और दुनिया के लोगों को कोरोना से मुक्त करवाए. प्रदेश के सभी नागरिक सुख समृद्धि और खुशहाली के साथ रहे .