भोपाल। इंदौर के मंदिर में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शनिवार को इंदौर जाएंगे. कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं ने हादसे को लेकर आवास पर शोकसभा आयोजित की. कमलनाथ ने सीएम से आग्रह किया है कि लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें गुरुवार को रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.
कमलनाथ ने कहा आखिर बार-बार घटनाएं क्यों: कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत का पीड़ादायक समाचार सामने आ चुका है. दुख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. यह अत्यंत चिंता का विषय है कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार किसी न किसी दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत होने की घटनाएं हो रही हैं. ये घटनाक्रम इस बात की तरफ इशारा करता है कि धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन का रवैया उदासीन है. कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कराएं. इस बात का पता लगाएं कि धार्मिक स्थलों पर हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे किसकी लापरवाही है. अगर गलतियों को पहचान लिया जाएगा तो आगे से इस तरह की दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचाव के रास्ते खोजे जा सकेंगे.