मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर हादसे में पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे कमलनाथ, बोले-प्रशासन का रवैया उदासीन, होनी चाहिए जांच - कमलनाथ इंदौर में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे

मध्यप्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर मंदिर में हुए हादसे के बाद से ही तमाम बड़े नेता घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को जहां सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे. वहीं कहा जा रहा है कि शनिवार को पूर्व सीएम कमलनाथ इंदौर जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.

kamalnath
कमलनाथ पूर्व सीएम

By

Published : Mar 31, 2023, 6:00 PM IST

भोपाल। इंदौर के मंदिर में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शनिवार को इंदौर जाएंगे. कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं ने हादसे को लेकर आवास पर शोकसभा आयोजित की. कमलनाथ ने सीएम से आग्रह किया है कि लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. बता दें गुरुवार को रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

कमलनाथ के आवास पर हुई शोकसभा

कमलनाथ ने कहा आखिर बार-बार घटनाएं क्यों: कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि इंदौर के मंदिर हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत का पीड़ादायक समाचार सामने आ चुका है. दुख की इस घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. यह अत्यंत चिंता का विषय है कि प्रदेश में पिछले कुछ समय में लगातार किसी न किसी दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत होने की घटनाएं हो रही हैं. ये घटनाक्रम इस बात की तरफ इशारा करता है कि धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन का रवैया उदासीन है. कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कराएं. इस बात का पता लगाएं कि धार्मिक स्थलों पर हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे किसकी लापरवाही है. अगर गलतियों को पहचान लिया जाएगा तो आगे से इस तरह की दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचाव के रास्ते खोजे जा सकेंगे.

इस हादसे से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

घटना स्थल पर जाएंगे कमलनाथ: कमलनाथ शनिवार को सुबह इंदौर पहुंचेंगे. इस दौरान वे घटनास्थल पर जाएंगे. साथ ही पीड़ित परिवारों और घायलों से मिलेंगे. इसके पहले घटना के दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे थे, हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी होने की वजह से वे मंदिर में अंदर नहीं गए थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शुक्रवार को घायलों और पीड़ित परिवारों से मिलने इंदौर पहुंचे. जहां उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details