मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी की जयंती पर युवाओं से संवाद करेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ - भोपाल न्यूज

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश के युवाओं से संवाद करेंगे. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने बताया कि, स्वर्गीय राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत का सपना देखा था.

Congress MLA Kunal Chaudhary
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी

By

Published : Aug 20, 2020, 1:23 PM IST

भोपाल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ युवाओं से संवाद करेंगे. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत का सपना देखा था. युवाओं को मताधिकार दिया, कंप्यूटर और मोबाइल क्रांति लाए, हम सभी को उनके कार्यों से प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा है कि, मध्य प्रदेश में सरकार बनने के बाद कमलनाथ ने स्वर्गीय राजीव गांधी के युवाओं को रोजगार और युवाओं को सशक्त करने के सपनों को आगे बढ़ाते हुए 15 महीने की सरकार में स्वर्णिम कार्य किए.

युवाओं से संवाद करेंगे कमलनाथ
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, कमलनाथ ने 15 महीने के कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को रोजगार की उत्तम व्यवस्था करते हुए उन्हें सशक्त करने का काम किया. पूर्व सीएम कमलनाथ देश के सबसे अनुभवी नेता हैं. उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी के साथ काफी लंबे समय तक काम भी किया है.कुणाल चौधरी ने कहा कि, आज 21वीं सदी का भारत है. इसकी नींव स्वर्गीय राजीव गांधी ने रखी थी और उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके साथ काम किया था. इसलिए राजीव गांधी की जयंती के मौके पर प्रदेश भर के युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संवाद करेंगे. कुणाल चौधरी ने प्रदेश भर के युवाओं से आग्रह किया है कि, सभी कमलनाथ के संबोधन को सुने और उस में शामिल हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details