मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पूर्व सीएम कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना, कहा- प्रजातंत्र के साथ हुआ खिलवाड़

By

Published : Jul 1, 2020, 8:39 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में हमारा मुकाबला बीजेपी से नहीं, भाजपा के संगठन से है. इसलिए मैं आप से उम्मीद करता हूं कि इस चुनाव में आप नई ऊर्जा के साथ जुटेंगे.

Kamal Nath
कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के नए मुख्य संगठक रजनीश हरवंश सिंह के पदभार ग्रहण करने के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे कमलनाथ ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में हमारा मुकाबला बीजेपी से नहीं, भाजपा के संगठन से है. इसलिए मैं आप से उम्मीद करता हूं कि इस चुनाव में आप नई ऊर्जा के साथ जुटेंगे.

कमलनाथ का बीजेपी पर वॉर

कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये विश्व के इतिहास की पहली घटना है कि कोई सौदेबाजी की सरकार बनी है, और प्रजातंत्र के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ हुआ है. कमलनाथ ने कहा कि अगर ऐसा होना है तो प्रजातंत्र का क्या मतलब है, संविधान का क्या मतलब है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनीं थी, लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही.

इसमें ढाई महीने आचार संहिता और लोकसभा चुनाव में बीत गए. और साढ़े 12 महीने में 1 महीना उथल पुथल में बीत गया. और साढ़े 11 महीने में कांग्रेस की नीतियों और नीति का परिचय पूरे प्रदेश को दिया गया.

कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं रही, कोई दुख की बात नहीं है. लेकिन इस बात का दुख है कि हमने बहुत सारी चीजें शुरू की थी, वह आगे नहीं बढ़ पाई. मुझे प्रदेश की जनता पर विश्वास है, यहां के लोग सीधे साधे हैं, भोले भाले हैं. कमलनाथ ने कहा कि आज की नई पीढ़ी के लोगों को कांग्रेस की नीति और कांग्रेस के सिद्धांत बताना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details