मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का वार : 'कितनी बेशर्मी से झूठ बोलती है शिवराज सरकार', जनहित के मुद्दों पर किया घेराव

प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में बाढ़ की आपदा, महंगाई, किसानों की समस्याओं, महिला अत्याचार और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर शिवराज सरकार का घेराव किया है.

kamal nath targeted shivraj
कमलनाथ शिवराज

By

Published : Aug 11, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 1:17 PM IST

भोपाल। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी कोरोना मरीज की मौत न होने के सरकारी दावे पर हाईकोर्ट ने हैरानी जताई है. कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में बाढ़ की आपदा, महंगाई, किसानों की समस्याओं, महिला अत्याचार और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर शिवराज सरकार का घेराव किया है.


कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, 'कितनी बेशर्म सरकार है जो कह रही है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई ? प्रदेश में कई जिलो में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को हम सभी ने देखा है? कितनी बेशर्मी से यह लोग झूठ बोल लेते है?'

'अंग्रेजों से नहीं डरे तो BJP से क्या डरेंगे' महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल, बीजेपी ने कांग्रेस को बताया कसूरवार

सरकार नहीं चाहती जनहित के मुद्दों पर बात हो
उन्होंने आगे कहा कि 'आदिवासी वर्ग के सम्मान सहित कई विषयों पर इस सत्र में प्रश्न भी लगाये थे, ध्यानआकर्षण से लेकर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से भी कई जनहितैषी मुद्दों को उठाने की तैयारी भी की थी, लेकिन शिवराज सरकार चाहती ही नही थी की जनहित के इन मुद्दों पर चर्चा हो इसीलिये पहले ही सत्र का समय कम रखा और बाद में उसे 4 घंटे में ही समाप्त कर दिया ?'

Last Updated : Aug 11, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details