भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लड़ाई में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया है.
कोरोना महामारी में की मदद
अपने ट्वीट में पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि मध्य प्रदेश में इस कोरोना महामारी के दौरान सेवा में लिए गए अस्थायी चिकित्सकीय स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कोरोना महामारी के दौरान जब आमजन और सरकार को इन चिकित्साकर्मियों की सर्वाधिक आवश्यकता थी, तब इन कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आम जनता की व प्रदेश की भरपूर सेवा की है.