मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लड़ाई में कूदे कमलनाथ, कर्मचारियों की मांगों का किया समर्थन - संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया है.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : May 25, 2021, 4:04 PM IST

भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लड़ाई में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की इस लड़ाई में कूद पड़े हैं. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया है.

कोरोना महामारी में की मदद

अपने ट्वीट में पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा कि मध्य प्रदेश में इस कोरोना महामारी के दौरान सेवा में लिए गए अस्थायी चिकित्सकीय स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. कोरोना महामारी के दौरान जब आमजन और सरकार को इन चिकित्साकर्मियों की सर्वाधिक आवश्यकता थी, तब इन कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर आम जनता की व प्रदेश की भरपूर सेवा की है.

salary बढ़ाने के लिए 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी strike पर, मरीजों की कौन सुनेगा ?

संविदा वर्ग में हो संविलियन

ट्वीट में पूर्व सीएम ने लिखा कि इन कोरोना योद्धाओं ने फ़ील्ड में रहकर, एक वर्ष तक प्रदेश में कोरोना सेम्पलिंग के कार्य, कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी से लेकर महामारी के नियंत्रण के लिये अनेको कार्य किये हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं को सरकार को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि इनकी सेवाओं को देखते हुए, नीति निर्धारित की जाकर इन अस्थायी कोविड-19 योद्धाओं का संविदा संवर्ग में संविलियन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details