भोपाल। पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर आज जहां कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पूरे देश में मध्य प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल होने के बाद आज एक नया रिकॉर्ड बना है कि भारतीय इतिहास में पहली बार दिल्ली में डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है.
उन्होंने कहा है कि लगातार 18 दिन डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी है और जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. उन्होंने सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष में मूल्यवृद्धि पर विरोध करने वाले आज गायब हैं, मौन हैं ? आज अवसर राहत प्रदान करने का है, लेकिन जनता को राहत प्रदान नहीं की जा रही है.