भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में 18 साल से 44 साल तक के लोगों की वैक्सीनेशन के लिए कुल 5 करोड़ 29 लाख डोज की जरूरत है, लेकिन वैक्सीनेशन कार्यक्रम बेहद सीमित समय का निर्धारित किया गया है जबकि यह दिन रात बेहद तीव्र गति से होना चाहिए. निर्धारित प्रोग्राम के तहत वैक्सीनेशन में महीनों लग जाएंगे जो प्रदेश के लोगों के साथ बड़ा अन्याय होगा.
एमपी में 5 मई से शुरू होगा 18-44 साल वालों का वैक्सीनेशन: सीएम