भोपाल।प्रदेश के राज्यपाल के सामने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में बढ़ते अपराध का मामला उठाया. राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में एसटी-एससी वर्ग असुरक्षित है. देश के इतिहास में कभी इतना अत्याचार नहीं हुआ है. उन्होंने राज्यपाल से प्रदेश के एसटी-एससी और अन्य वर्ग को सुरक्षित रखने की मांग की.
ओबीसी आरक्षण को लागू करे प्रदेश सरकार
कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान ओबीसी वर्ग का आरक्षण 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत किया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार की पिछड़ा वर्ग विरोधी नीतियों के चलते अभी आरक्षण को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आरक्षण को जल्द लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे.
कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी
अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, 'मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. साथ ही बैठकों का दौर लगातार जारी है. पार्टी के नेताओं की बैठक ले रहा हूं.' कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी.