मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना के 9000 से अधिक सैंपल पेंडिंग रहना चिंताजनकः कमलनाथ - भोपाल न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में पेंडिंग पड़े कोरोना सैम्पलों को लेकर चिंता जाहिर की है.

Kamal Nath expressed concern
कमलनाथ ने जताई चिंता

By

Published : Apr 26, 2020, 6:31 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में पेंडिंग पड़े कोरोना सैम्पलों को लेकर चिंता जाहिर की है. कमलनाथ ने टवीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में पिछले एक माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अभी तक 100 मरीजों की मौत हुई है और लम्बित सैम्पलों की पेंडेंसी का बढ़ता आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच गया है, ये सब आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं.

दूसरी तरफ इन सबके बीच कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिये आवश्यक संसाधनों का अभाव है. कमलनाथ ने अगले टवीट में लिखा- मेडिकल उपकरणों का अभाव, टेस्टिंग किट की कमी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं की रोजाना तस्वीरें सामने आ रही हैं, राशन की कमी, आमजन की परेशानी, इन सब मामलों पर भी स्थिति बेहद चिंताजनक है, इस दिशा में सरकार को कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2 हजार 52 हो गई है, जबकि 100 मरीजों की मौत हो गई है और 281 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं. पूरे प्रदेश में 499 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details