मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'झूठ ना बोले शिवराज सरकार, कोर्ट ने 27% OBC आरक्षण पर नहीं लगाई रोक' - पिछड़ा वर्ग आरक्षण

शिवराज सरकार (Shivraj Government) को गुमराह करने की राजनीति छोड़कर तत्काल पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण (Other Backward Class Reservation) के लिए आदेश जारी करना चाहिए, साथ ही कोर्ट में लंबित याचिकाओं के खिलाफ मजबूत पैरवी करनी चाहिए. इस बावत पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM KamalNath) ने ट्वीट किया है.

Shivraj kamalnath
शिवराज कमलनाथ

By

Published : Aug 27, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 1:44 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मप्र में शिवराज सरकार (Shivraj Government) गुमराह करने और झूठ बोलने की राजनीति छोड़े और कोर्ट में पिछड़ा वर्ग आरक्षण से संबंधित लंबित याचिकाओं के मामले में कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखे. कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर सरकार से ओबीसी आरक्षण तत्काल लागू करने की मांग की है.

आधी रात को दीवार फांद घर में घुसे 100 पुलिसकर्मी, DVR निकाला-मोबाइल छीना, फिर हाजी अब्दुल को लगाई हथकड़ी

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- हमारी सरकार ने ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिये प्रदेश में आरक्षण (Other Backward Class Reservation) को 14% से बढ़ाकर 27% किया था, इसको लेकर न्यायालय में कुछ याचिकाएं लगी थी, उन पर ही अंतरिम आदेश दिया गया था, बाकी जगह इस पर कोई रोक नही थी, लेकिन इस आदेश पर दिये एक गलत अभिमत के आधार पर अन्य सारे विभागों में नियुक्तियों पर रोक लगाकर शिवराज सरकार पिछड़े वर्ग को उनके हक से निरंतर वंचित कर रही थी, निरंतर झूठ परोसा जा रहा था, हम उसी का विरोध कर रहे थे.

हमारी सरकार के निर्णय पर कोई रोक नहीं

कमलनाथ ने कहा कि अब सरकार (Shivraj Government) ने एक अभिमत के आधार पर यह मान लिया है कि प्रदेश में हमारी सरकार के आरक्षण (Other Backward Class Reservation) को बढ़ाकर 27% किये जाने के निर्णय पर कोई रोक नहीं है, अंतरिम आदेश से संबंधित विभागों को छोड़कर सरकारी नौकरियों व शैक्षणिक संस्थानों में बढ़े हुए आरक्षण का लाभ दिया जा सकता है.

तत्काल संशोधित आदेश जारी करे सरकार

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chauhan) से मांग करता हूं कि इस अभिमत के बाद गुमराह करने व झूठ बोलने की राजनीति छोड़ तत्काल संशोधित आदेश जारी करना चाहिए, ताकि सरकारी नियुक्तियों व शैक्षणिक संस्थानों में बढ़े हुए आरक्षण का लाभ पिछड़े वर्ग ((Other Backward Class Reservation)) को अविलंब मिल सके. उनकी सरकार के पिछड़े वर्ग के हित में लिये गये इस निर्णय को तत्काल लागू किया जाए एवं न्यायालय में भी मजबूत पैरवी से लंबित याचिकाओं के मामले में भी पिछड़ा वर्ग का मजबूती से पक्ष रखा जाए.

Last Updated : Aug 27, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details