मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर के भूमिपूजन से पहले कमलनाथ का 'राम दरबार', भगवा वस्त्र में आये नजर - राम मंदिर का शिलान्यास

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से एक दिन पहले अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदल ली है. कमलनाथ अपनी फोटो में भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं.

Former CM Kamal Nath
भगवाधारी हुए कमलनाथ

By

Published : Aug 4, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 12:35 PM IST

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन से ठीक एक दिन पहले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भगवाधारी हो गए हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नई तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर में वो भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है. वहीं आज कमलनाथ के घर पर राम का दरबार भी सजा है.

कमलनाथ ट्विटर प्रोफाइल

कमलनाथ के सरकारी आवास में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. इसमें परिवार और पार्टी के कुछ नेता मौजूद हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ही कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं. हालांकि, कमलनाथ ने इसे पार्टी लीक से थोड़ा हटकर कहा था कि देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी. राम मंदिर निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details