मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

77 साल के हुए कमलनाथ, सीएम शिवराज, दिग्विजय सहित दिग्गजों ने दी बधाई, सांसद बन जीता जनता का दिल

Kamal Nath Birthday: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज 18 नवंबर को 77 साल के हो गए. कमलनाथ के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. सीएम शिवराज ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की.

Happy Birthday Kamal Nath
77 साल के हुए कमलनाथ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 2:08 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कम नाथ का आज 77वां जन्मदिन है. कमलनाथ 18 नवंबर 1946 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पैदा हुए थे. कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस सहित भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ''कमलनाथ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. भगवान महाकाल से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.'' दिग्विजय सिंह और भाजपा नेता वीडी शर्मा ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

कांग्रेस नेताओं ने मनाया जन्मदिन: कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया. वही कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- पिता जी आपको जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं. भोपाल से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कमलनाथ को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कमलनाथ को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा महाकाल से आपके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना हूं.''

बिजनेसमैन से सियासत तक का तय किया सफर:बता दें कि कानपुर में जन्मे कमलनाथ ने देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई की और कोलकाता के सेंट जेवियर कॉलेज से बीकॉम किया था. कमलनाथ राजनेता के साथ ही एक बिजनेसमैन भी हैं. वह एक ऐसी सख्शियत हैं, जिन्होंने एमपी की सियासत में एक खास मुकाम हासिल किया है. उनके परिवार में पत्नी अलका नाथ, उनके दो बेटे नकुलनाथ और बकुलनाथ व बहुएं हैं. छिंदवाड़ा जिले को कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है. क्योंकि छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने विकास के कई काम किये है, नतीजा यह है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से हमेशा जीतते हुए आएं हैं.

Also Read:

छिंदवाड़ा वासियों के दिल में बसे कमलनाथ: कमलनाथ आदिवासी इलाके छिंदवाड़ा से 1980 में पहली बार चुनाव जीतकर आए थे. इसके बाद उन्होंने छिंदवाड़ा की तस्वीर बदल दी थी. इलाके से नौ बार सांसद बनने के साथ उन्होंने यहां स्कूल-कॉलेज और आईटी पार्क तक बनवाए हैं. इसके साथ ही यहां के लोगों का ख्याल रखते हुए उनके रोजगार और काम धंधों के बारे में सोचते हुए उन्होंने वेस्टर्न कोलफील्ड्स और हिंदुस्तान यूनीलिवर जैसी कंपनियां खुलवाई हैं. साथ में क्लॉथ मेकिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी उन्होंने इलाके में खुलवाए. यही वजह है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा के लोगों के दिल में बसे हुए हैं.

Last Updated : Nov 18, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details