मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज के गृह जिले में किसान आत्महत्या पर बरसे कमलनाथ, कहा- शिव'राज' आते ही दुःखद खबरें शुरू - एमपी में किसान आत्महत्या मामला

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घूम- घूमकर निरीक्षण कर सिर्फ कोरे आश्वासन थमा रहे हैं, जबकि राहत नहीं दे रहे हैं. संकट की इस घड़ी में भी कोरे एवं झूठे भाषण परोसे जा रहे हैं.

kamalnath
कमलनाथ

By

Published : Sep 2, 2020, 8:26 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में एक किसान द्वारा फसल खराब होने पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस का कहना है कि शिव'राज' आते ही फिर किसान आत्महत्या की दुःखद खबरें आने लगी हैं.

कमलनाथ का ट्वीट

दरअसल बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर के ग्राम गुड़भेला के किसान बाबूलाल वर्मा ने फसल खराब होने से आत्महत्या कर ली है. इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश के बड़े हिस्से में सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है और अब अतिवर्षा एवं बाढ़ से भी करीब 15 लाख हेक्टेयर फसल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में खराब हुई है.

कमलनाथ का ट्वीट

इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री घूम- घूमकर निरीक्षण कर सिर्फ कोरे आश्वासन थमा रहे हैं, जबकि राहत नहीं दे रहे हैं. कमलनाथ ने कहा कि लोगों को आज तात्कालिक राहत की आवश्यकता है. लेकिन संकट की इस घड़ी में भी कोरे व झूठे भाषण परोसे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details