भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि जब राहुल गांधी आते हैं तो बीजेपी क्यों घबराती है. मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के चिंतन शिविर में सबकी बात सुनी जाएगी. पूर्व सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के नाम से बीजेपी घबराती है.
हम चुनावों की तैयारी में लगे हैं :कमलनाथ ने कहा कि हम चुनावों की तैयारी कर रहे हैं. इसलिये आज वचन पत्र समिति की बैठक बुलायी है. कई मुद्दों पर चर्चा की है. उदयपुर के चिंतन शिविर पर पूछे सवाल पर कहा कि मैं भी वहां जा रहा हूं और इस चिंतन शिविर में बहुत सारे मामलों पर बातचीत होगी. मंथन होगा , सब अपनी बात रखेंगे, सबकी बात सुनी जाएगी. राहुल गांधी पर बीजेपी के आरोपों के पूछे सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि कहा कि भाजपा घबराती है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूछा मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण पर छिड़ा सियासी संग्राम, शिवराज और कमलनाथ में OBC को अपना बताने की होड़
बीजेपी के पेट में क्यों दर्द होता है :कमलनाथ ने कहा कि जब राहुल गांधी सामने आते हैं तो बीजेपी के पेट में दर्द होने लगता है. उन्होंने कहा कि नौजवानों का भविष्य चौपट हो रहा है. युवक कांग्रेस के आज के युवा शंखनाद पर कमलनाथ ने कहा कि हम युवाओं को संदेश दे रहे हैं कि किस प्रकार से भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है. नौजवानों का भविष्य चौपट हो रहा है. ओबीसी मामले में पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सही तरीके से पक्ष पेश नहीं किया. अगर ट्रिपल टेस्ट हो जाता, तब यह स्थिति पैदा नहीं होती. सुप्रीम कोर्ट ने तो अपने आर्डर में लिखा है कि जो डिटेल इन्होंने दिये हैं, वह अधूरे हैं. (Former CM Kamal Nath asked to BJP) (Why BJP nervous in the name of Rahul)