मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से की अपील, बाढ़ पीड़ितों की हर संभव करें मदद

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की है. पढ़िए पूरी खबर...

bhpl
bhpl

By

Published : Aug 30, 2020, 5:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित और पीड़ित लोगों की मदद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से अपील की है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने प्रदेश के लोगों से भी अपील की है कि प्रदेशवासी अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में अतिवर्षा का दौर जारी है. प्रदेश के 12 से अधिक जिले व 400 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है. नदियां उफान पर हैं. बाढ़ ने प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित किया है. लोगों का भारी नुक़सान हुआ है, मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की है.

गौरतलब है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हुई है. इस वजह से नर्मदा नदी और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. बांधों में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए बांधों की गेट खोल दिया गए, इस वजह से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details