मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की बिगड़ी तबीयत, राजधानी के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती - भोपाल न्यूज

मंगलवार देर रात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद उन्हें नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की तबीयत बिगड़ी,

By

Published : Aug 21, 2019, 12:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें राजधानी भोपाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नेशनल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक कैलाश जोशी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बता दें कि इससे पहले भी कैलाश जोशी अप्रैल महीने में नेशनल अस्पताल में हफ्ते भर एडमिट रहे थे.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की तबीयत बिगड़ी

बता दें कि साल 1955 में कैलाश जोशी हाटपिपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष चुने गए. साल 1962 से निरन्तर बागली क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य रहे. साल 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही उसके सदस्य बने. 24 जून 1977 को कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के इतिहास में पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने. हालांकि 1978 में अस्वस्थता के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद त्याग दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details