मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को दिया धोखा, कर्ज माफी को लेकर बोला झूठः दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर पीएम मोदी पर किसानों को धोखा देने समेत कई आरोप लगाए हैं.

Former CM Digvijay Singh
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह

By

Published : Dec 21, 2020, 3:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर केंद्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रायसेन के किसान सम्मेलन में मोदी ने किसानों से झूठ बोला है, उन्हें ये शोभा नहीं देता.

'पीएम मोदी ने किसानों का अपमान किया'

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने सवाल उठाते हुए झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को प्रदेश के 50 लाख किसानों को कर्जदार बनाने और 20 हजार किसानों की आत्महत्या के लिये माफी मांगनी चाहिए. फिर 20 लाख किसानों की कर्जमाफी करने पर कांग्रेस का धन्यवाद देना था. यह सब करने की जगह आप ने कर्जमाफी का मजाक उड़ाकर देश और प्रदेश के किसानों का अपमान किया है.

'किसानों को बरगला रहे मोदी'

दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने खुद पिछले विधानसभा सत्र में 28 लाख किसानों का कर्जमाफ होने की बात स्वीकार की थी. उसके बाद भी प्रधानमंत्री जैसे पद पर होकर भी मोदी प्रदेश के अन्नदाताओं से झूठ बोलकर बरगला रहे हैं.

'धनबल का इस्तेमाल कर खरीदे विधायक'

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रही है.हमने मध्यप्रदेश में किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू कर दी तो आपने राजनीति के सबसे गंदे स्तर पर उतर कर कर्नाटक की तर्ज पर करोड़ों रूपये में विधायकों को खरीदकर जनमत को धनबल से झुकाकर सरकार गिराने का सौदा किया. प्रदेश के सवा करोड़ किसान परिवार आपको कभी माफ नहीं करेंगे. आपकी घृणित राजनीति से आज प्रदेश के लाखों किसान अगले चरण में होने वाली कर्जमाफी से वंचित रह गए.प्रधानमंत्री को किसानों से माफी मांगकर उनका कर्ज माफ करना चाहिये.

पेट्रोल-डीजल की कीमत से जनता परेशान

दिग्विजय सिंह ने बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा डीजल और पेट्रोल में हर महीने की जा रही मूल्यवृद्धि के लिये प्रधानमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिये. आम नागरिक और किसान 90 से 95 रूपये लीटर पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं. पिछले 7 सालों में जनता का शोषण कर 20 लाख करोड़ रूपये की कर उगाही की गई है. तत्काल जनता के हित में डीजल-पेट्रोल के दाम कम करना चाहिये.

हाल ही में हुआ था राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन

किसान और विपक्ष दल सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी विपक्ष पर किसानों को कृषि कानून को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रही है.बीजेपी कृषि कानून को लेकर किसानों के बीच जा रही है. कुछ दिन पहले रायसेन मे किसानों को लेकर बीजेपी ने सम्मेलन का आयोजन किया था. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details