भोपाल। प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले ही बीजेपी-कांग्रेस के नेता जीत के दावे करने लगे हैं. दोनों दलों के नेताओं को पूरा विश्वास है कि उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे. हालांकि, नतीजा क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग जरूर शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी दावा किया है कि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और भगोड़ों को हराएंगे, लेकिन फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया.
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने बैरागढ़ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. इस उपचुनाव में बीजेपी और भगोड़ों को हराएंगे और कांग्रेस सभी 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से लोग लगातार परेशान हो रहे हैं. प्रदेश में स्थिति ये है कि लगातार बिजली बिल बढ़े हुए आ रहे हैं, जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने बिजली के बिलों में बड़ी राहत दी थी. कमलनाथ की सरकार में 100 रुपए बिजली बिल आ रहा था, लेकिन अब कई गुना बढ़े हुए बिजली के बिलों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है.