भोपाल। दिग्विजय सिंह की सियासत के दांव देखे होंगे आपने. उनके भाषणों में के तीर और बयानो में उनकी हाजिर जवाबी सुनी होगी कई बार. उन्हें ठठा कर हंसते भी देखा होगा यकीनन. लेकिन वोटिंग से फारिक होकर ऐसे देहात अंदाज में दिग्विजय सिंह को आप पहली बार सुनेंगे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दिग्विजय ने ठेठ देहाती लहजे में कहा या बेर अच्छो बहुमत मिले कांग्रेस को...जा बेर बीजेपी खरीद फरोख्त ना कर पाए. दिग्विजय अपने राजनीतिक तजुर्बे और जमीनी मेहनत के बूते कह रहे हैं कि कांग्रेस की एमपी में 130 से ज्यादा सीटें आएँगी.
रिलैक्स मूड में दिखे दिग्विजय सिंह:पिछले कई महीनों से लगातार चुनावी मेहनत में जुटे दिग्विजय सिंह रिलैक्स मूड में दिखाई दिए. पहले कांग्रेस की हारी हुई 65 सीटों का दौरा फिर उसके बाद चुनावी सभाएं और कार्यकर्ताओँ की लगातार बैठकें लेने के बाद ये पहला मौका था जब दिग्विजय इत्मीनान में दिखे. वे भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में अपना वोट डालकर लौटे मीडिया से घिरे हुए थे.
सवाल: चुनाव के पहले भी और प्रचार के आखिर तक आप जुटे रहे. ऐसे में प्रदेश की सियासत में आपका एनालिसिस मायने रखता है, आप प्रदेश की राजनीति के चाणक्य कहे जाते हैं, वोट देकर निकले हैं, आपका विश्लेषण क्या कह रहा है?
जवाब:हम तो जा कै रहे(देसी अंदाज में) कांग्रेस को जा बेर अच्छा बहुमत मिलत जात, जा बेर भाजपा खरीद फरोख्त न कर पाए, अपन बता दियो...