भोपाल।ओबीसी आरक्षण को लेकर दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस को घेरा है. दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया कि ओबीसी आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मान क्यों करा रहे हैं, जबकि उन्होंने तो पिछड़े वर्ग के साथ धोखा किया है.
ये सम्मान नहीं, शर्म की बात है : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओबीसी आरक्षण पर सम्मान को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सम्मान नहीं कराना चाहिए, यह तो शर्म की बात है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पिछड़ा वर्ग से आते हैं और उन्होंने पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है. जहां 27% आरक्षण मिलना था, उस आरक्षण को 14% करवा दिया. बीजेपी पर नियम विरुद्ध काम करने और बैठक करने पर भी दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा.