मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तब्लीगी इज्तिमा में धर्मगुरुओं से दिग्गी ने की मुलाकत, तब्लीगी इज्तिमा का स्थान ना बदलने की कही बात - धर्मगुरुओं से दिग्गी ने की मुलाकत

तब्लीगी इज्तिमा में धर्मगुरुओं से दिग्गी ने की मुलाकत, धर्मगुरुओं ने तब्लीगी इज्तिमा का स्थान ना बदलने की कही बात. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह करेंगे सीएम कमलनाथ से बात

दिग्विजय करेंगे मुख्यमंत्री से बात

By

Published : Nov 24, 2019, 5:19 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 6:28 AM IST

भोपाल । शहर के बैरसिया रोड स्थित ईटखेड़ी पर आयोजित किए गए आलमी तब्लीगी इज्तिमा में धर्मगुरुओं से मुलाकात करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा देर शाम आयोजन स्थल पर पहुंचे . यहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और काफी देर तक धर्मगुरुओं के साथ बैठक भी की . बैठक के बाद आगामी तब्लीग इज्तिमा को दूसरे जगह पर स्थानांतरित ना किए जाने की बात सभी धर्मगुरुओं ने कही. जिसेक बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ तक ये बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.

दिग्विजय करेंगे मुख्यमंत्री से बात

आलमी तब्लीगी इज्तिमा के लिए नई जगह की तलाश और अगले साल इसे आचारपूरा शिफ्ट होने की कवायद की जा रही है. दिल्ली मरकज से आए हजरत मौलाना साउद साहब कंधालवी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात के दौरान तब्लीगी इज्तिमा का स्थान ना बदलने की बात कही .बात दें कि बता दें कि ईटखेड़ी पर पिछले कई सालों से तब्लीगी इज्तिमा आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देश और विदेश के लाखों श्रद्धालु आते हैं लेकिन प्रदेश सरकार के द्वारा अब इस तब्लीगी इज्तिमा को अचारपुरा में हस्तांतरित किए जाने की बात कही जा रही है.


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज हमने 72 वे इज्तिमा में देश-विदेश से आए उलेमाओं से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान सभी ने प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ की है उन्होंने कहा कि दिल्ली से आए हजरत मौलाना साहब ने यह ख्वाहिश जताई है कि कई वर्षों से ईटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह पर ही आलमी तब्लीगी इज्तिमा आयोजित किया जा रहा है और इसे इसी स्थान पर बदस्तूर जारी रखा जाए. क्योंकि यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी ख्वाहिश को जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष रखा जाएगा और उनसे गुजारिश की जाएगी की तब्लीगी इज्तिमा का स्थान परिवर्तित ना किया जाए.


दिग्विजय सिंह ने कहा कि भोपाल में पिछले 71 वर्षों से लगातार आलमी तब्लीगी इज्तिमा आयोजित किया जा रहा है पहले यह ताजुल मसाजिद में आयोजित होता था लेकिन स्थान छोटा पड़ने के कारण इसे बैरसिया रोड स्थित इटखेड़ी पर स्थानांतरित किया गया था .यह धार्मिक समागम प्रदेश के लिए गर्व का विषय है क्योंकि इसमें देश और विदेश से लाखों की संख्या में उलेमा और श्रद्धालु आते हैं जिन की मेजबानी करने का गौरव प्रदेश के लोगों को मिलता है . उन्होंने कहा कि भोपाल वासियों और देश के बाशिंदों की खुशकिस्मती है कि उनके हिस्से में दुनिया भर के जमातियों की खिदमत करने का मौका मिलता है.


कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने निरीक्षण के दौरान अगले साल से इसे दूसरी जगह पर हस्तांतरित किए जाने की बात कही थी. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अगले वर्ष के लिए अचारपुरा में 150 एकड़ जमीन का मुआयना कर इस मामले की स्वीकृति भी दे दी थी .सरकार के द्वारा तब्लीगी इज्तिमा को अन्य जगह पर स्थानांतरित करने की योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया था .लेकिन अब धर्म गुरुओं के हस्तक्षेप के बाद माना जा रहा है कि तब्लीगी इज्तिमा अगले साल भी ईटखेड़ी पर ही आयोजित किया जाएगा .

Last Updated : Nov 24, 2019, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details