मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति पर गरमाई सूबे की सियासत - former cm arjun singh

भोपाल शहर के न्यू मार्केट चौराहे पर लगाई गई पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति विवादों में घिरती नजर आ रही है, साथ ही इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासत भी गरमाने लगी है.

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति पर तेज हुई सियासत

By

Published : Nov 11, 2019, 6:43 PM IST

भोपाल। शहर के न्यू मार्केट चौराहे पर लगाई गई पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की मूर्ती को लेकर सूबे की सियासत गरमाने लगी है, साथ ही इसे लेकर बीजेपी ने अपनी आपत्ति भी जता दी है. दरअसल इस जगह पर चंद्रशेखर आजाद की मूर्ती को स्थानीय प्रशासन ने ट्रैफिक जाम होने का हवाला देते हुए हटा दिया था, जिसके कुछ ही दिनों के बाद अर्जुन सिंह की मूर्ति लगा दी गई, बीजेपी इसी बात का विरोध कर रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति पर तेज हुई सियासत

महापौर आलोक शर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मा का कहना है कि हमने ही भोपाल शहर में अर्जुन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय नगर निगम परिषद की बैठक में लिया था, प्रतिमा को व्यापमं चौराहे पर लगाने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब महापौर से बिना पूछे और एमआईसी से स्वीकृत लिए बिना पूर्व सीएम की प्रतिमा लगाए जाने का स्थान तय कर लिया गया, जो गलत है.


आगे आलोक शर्मा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों ने सरकार के दबाव में इस स्थान का चयन किया है. शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा कि कांग्रेस दफ्तर से नगर निगम को संचालित किया जा रहा है, जिसके कारण अधिकारी विकासकार्यों में भी सहयोग नहीं कर रहे हैं.आगे उन्होंने कहा कि अधिकारियों के बारे में आने वाले समय में जनता के बीच जाकर बताया जाएगा.

बता दें कि 10 दिन पहले ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति को न्यू मार्केट चौराहा से हटा दिया गया था, जहां पर अब पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति स्थापित कर दी गई हैं, जिसके बाद से ही सूबे की सियासत गर्म हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details