भोपाल। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कल दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं सीहोर के पास होटल में ठहरे बीजेपी के सभी विधायकों ने भी सत्यमेव जयते के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूर्व सीएम शिवराज ने किया स्वागत, कहा- हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी - Bhopal News
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कहा है कि अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
पूर्व मंत्री शिवराज सिंह चौहान
शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'प्रदेश की करोड़ों करोड़ जनता की दुआएं और आशीर्वाद आज हमारे साथ है. कल फ्लोर टेस्ट में इस कांग्रेस की सरकार की पराजय होगी और नई सरकार बनने का रास्ता साफ होगा.हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का शीश झुकाकर स्वागत करते हैं, कल दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा'