भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर के निजी हॉस्पिटल को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'जो जांच 24 घंटे में पूरी होनी थी वह 16 दिन बाद भी पूरी नहीं हो सकी है. यह एक गंभीर लापरवाही है. मृतक के परिजन न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं'.
जांच हुई नहीं, ले लिया 25 लाख रुपए का दान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जबलपुर को एक लेटर जारी करते हुए सवाल उठाया कि निजी हॉस्पिटल में पांच लोगों की मौत के मामले में अभी जांच की जा रही है, उससे पहले ही प्रशासन ने उससे 25 लाख रुपए का दान ले लिया. यह दान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से लिया गया है. कमलनाथ ने कहा है कि रेड क्रॉस सोसाइटी सीधे कलेक्टर के दायरे में आती है. ऐसे में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि जिस अस्पताल के खिलाफ पांच लोगों की मौत की जांच चल रही है उससे यह राशि किन परिस्थितियों में और किस कारण से ली गई.