मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर के निजी अस्पताल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए गंभीर सवाल - Former Chief Minister Kamal Nath

निजी हॉस्पिटल में पांच लोगों की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : May 9, 2021, 2:53 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर के निजी हॉस्पिटल को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'जो जांच 24 घंटे में पूरी होनी थी वह 16 दिन बाद भी पूरी नहीं हो सकी है. यह एक गंभीर लापरवाही है. मृतक के परिजन न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं'.

जांच हुई नहीं, ले लिया 25 लाख रुपए का दान
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जबलपुर को एक लेटर जारी करते हुए सवाल उठाया कि निजी हॉस्पिटल में पांच लोगों की मौत के मामले में अभी जांच की जा रही है, उससे पहले ही प्रशासन ने उससे 25 लाख रुपए का दान ले लिया. यह दान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से लिया गया है. कमलनाथ ने कहा है कि रेड क्रॉस सोसाइटी सीधे कलेक्टर के दायरे में आती है. ऐसे में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि जिस अस्पताल के खिलाफ पांच लोगों की मौत की जांच चल रही है उससे यह राशि किन परिस्थितियों में और किस कारण से ली गई.

कमलनाथ का सीएम को पत्र: पीड़ित परिवारों को दें आर्थिक मदद

ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई थी 5 लोगों की मौत
23 अप्रैल को जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में पांच लोगों की मौत हो गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से इलाज के दौरान ही उनके मरीज की मौत हो गई थी. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ऑक्सीजन लेकर पहुंची थी. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया था. घटना को लेकर जिला प्रशासन को जांच के आदेश दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details